4 करोड़ 40 लाख 700 की लागत से कई सड़कों का शिलान्यास किया विधायक
मधुबनी । राजद बिधायक -सह-सभापति ,याचिका समिति ,बिहार बिधान सभा पटना डॉ0 फैयाज अहमद ने शुक्रबार को लगभग आधा दर्जन सड़को के निर्माण हेतु शिलान्यासः किया ।नुरचक चौक से भाcया कोरियानी -रमुनिया होते हुए बिस्फी चौक तक 4 करोड़ 40 लाख 7सौ रुपये से बनने बाली पक्की सड़क का शिलान्यासः फीता काट कर किया। नुरचक चौक पर आयोजित एक समारोह में बिधायक डॉ0 फैयाज अहमद ने कहा कि उनके बिधायक काल मे बिस्फी विधानसभा इलाका में सड़को का जल बिछा दिया गया है उन्होंने कहा कि बिस्फी प्रखण्ड का कोई भी ऐसा गावँ नही बचा है है जो मुख्य सड़क या चौक चौराहा से नही ज़ुरा हो । बिधायक ने कहा कि आज पुयारी ,नुरचक ,भैरवा ,बलहा और खैरी बांका समेत आधा दर्जन सड़को का शिलान्यासः किया गया हसि जो दो महीनों के अंदर निर्माण का काम पूरा कर लिया जाएगा ।उन्होंने कहा कि बिस्फी के आधा दर्जन मध्य बिद्यालय को अपग्रेड कर हाई स्कूल में तब्दील करा कर पढ़ाई की शुरुआत कराया गया है ।बिस्फी प्रखण्ड के बिधुत बिभाग में अब सहायक बिद्युत अभियंता का पद शिर्जन किया गया है ।अब बिद्युत बिभाग से सम्बंधित कार्यो के लिए बेनीपट्टी नही जाना पड़ेगा क्योंकि उक्त स्तर के पदाधिकारी अब बिस्फी में ही बैठेंगे यह बात बिधायक ने कही । उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि इस बर्ष बिस्फी में 160 बिभिन सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है जिसका टेंडर भी हो चुका है और सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा ।। सभा को स्थानीय मुखिया मो0 शाकिर हुसैन,मो0 हसनैन कश्मी,पैक्स अध्यक्ष बिष्णु देव यादव ,जय जय राम यादव, शिव शंकर राय ,ललितेश्वर यादव ,मो0 नबैद ,मो0 उजाले और विजय चन्द्र घोष के अलावे कई लोगो ने अपने अपने बिचार रखे ।