महिला दिवस पर रेल प्रशासन ने किया नौटंकी कार्यक्रम का आयोजन…।
समस्तीपुर (बिहार)::- समस्तीपुर पूर्व मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक अशोक कुमार महेश्वरी समेत मंडल के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों ने महिला दिवस के अवसर पर महिला समिति के अध्यक्ष श्रीमती कल्पना महेश्वरी के नेतृत्व में एक नौटंकी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में पुरानी ट्रेन पुराना इंजन पुराना डिब्बा है, महिला सशक्तिकरण के नाम पर महिला सप्ताह के अवसर पर सुबह 8:25 में समस्तीपुर दरभंगा तक डीएमयू 75253 का संचालन हरी झंडी दिखाकर किया। हरी झंडी दिखाने के क्रम में महिला समिति के सदस्यों को पीछे छोड़ सभी अधिकारी अपना अपना फोटो खिंचवाने में मस्त नजर आए। महिला दिवस के अवसर पर ट्रेन का संचालन चालक संजुक्ता कुमारी, सहायक चालक कोमल कुमारी, गार्ड दीपा कुमारी, टीटीई कृष्णा धर और सरिता कुमारी ट्रेन को लेकर चली इसके पूर्व इस सबके बीच आउटसोर्सिंग के महिला कर्मियों को महिला समिति की अध्यक्ष अपने गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित किया। मिला जुला कार्यक्रम केवल हवाबाजी और कबूतर बाजी ही कहा जाएगा। महिला दिवस पर महिलाओं के लिए रेल प्रशासन कोई ठोस कार्यक्रम का आयोजन की होती तो रेलकर्मी के परिवारों को कोई लाभ या समस्तीपुर मंडल के गुजरने वाली महिला यात्रियों को इस कार्यक्रम का लाभ मिल सकता था। यह केवल महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण का मजाक उड़ाना प्रतीत होता है।