युवा राजद के होली मिलन समारोह में हजारों कार्यकर्ताओ की हुजूम

-महानगर युवा राजद अध्यक्ष राकेश नायक ने सफल होली मिलन समारोह हेतु जताया आभार।
दरभंगा। संवाददाता
होली को लेकर उमंग पूरे परवान पर है। खासकर दरभंगा युवा राजद द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में गाने बजाने के साथ साथ विशाल भोज भंडारा का आयोजन से सुबह से शाम तक दरभंगा लॉ महाविद्यालय परिसर पटा रहा। युवा राजद अध्यक्ष राकेश नायक एवं प्रदेश महासचिव अफजल अली द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में जिले भर से राजद के हजारों कार्यकर्ताओं ने अबीर लगाकर एक दूसरे को बधाई देते रहे।  समारोह में प्रदेश युवा राजद अध्यक्ष कारी सोहेब समेत पार्टी के हजारो नेता कार्यकर्ताओं ने शिरकत किया। गाना बजाने व खाना के बीच लगातार चल रहे होली गानों की झंकार संग लोग एक दूसरे को मिल जुलकर गुलाल लगाते हुए बधाई संदेश देते रहे। मौके पर युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहेब ने कहा कि जातियों व मजहबों के बीच सादगी जैसे समन्वय को समाज मे स्थापित करने वाले लालू जी के बिना होली थोड़ी अधूरी तो जरूर है लेकिन उनके हर एक सिपाही उनके सर्वधर्म समानता के विचारों को आत्मसात कर गांव गली टोलो कस्बों तक लोगो को प्रेरित कर रहे है। अपनी होली खेलने के लिए दुनिया भर में मशहूर लालू जी के पुरानी तस्वीरों को तो देखते ही लग जाता है कि होली खेलने में लालू का कोई तोड़ नहीं था वो इतने उत्साह से होली खेलते कि ना चाहते हुए भी लोग उनके साथ होली खेलने लगते थे।
समारोह के मौके पर अध्यक्ष सोहेब ने सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि  दिल्ली से लेकर देश के तमाम जगहों पर सांप्रदायिक शक्तियों ने देश एवं समाज को बांटने जैसे राजनीति को आम जनों पर थोपने का कार्य कर रही है। काले कानून को लाकर देश के अवामों पर जबरन थोपने जैसा कार्य करने वाली भाजपा को दिल्ली की जनता ने फर्श पर लाकर खड़ा कर दिया। अध्यक्ष श्री सोहेब ने कहा कि अगर पूरे विश्व में सामाजिक समरसता व भाईचारे का प्रतीक पर्व कोई है तो बेशक वह होली है। लोग ईष्र्या, द्वेष, कटुता को तिलांजलि देकर एक-दूसरे को गले मिलकर रंग लगाते हैं, एक थाली में दस जन बैठ खाते है । साथ ही सामाजिक सौहार्द की अपने क्षेत्र ही नहीं अपितु वि‌र्श्व भर को मिशाल पेश करते हैं। ऐसी समरसता को देख भाजपा में बौखलाहट है।
जातियों व मजहबों के बीच सादगी जैसे समन्वय को समाज मे स्थापित करने वाले लालू जी के बिना होली थोड़ी अधूरी तो जरूर है लेकिन उनके हर एक सिपाही उनके सर्वधर्म समानता के विचारों को आत्मसात कर गांव गली टोलो कस्बों तक लोगो को प्रेरित करने का कार्य राकेश नायक एवं अफजल जैसे राजद के लाखों सिपाही कर रहे है।
मंच का संचालन कर रहे राजद जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव एवं    पहुंचे मेयर वेजयन्ती देवी खेड़िया ,राजद जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव, मेयर वैजयन्ती देवी खेड़िया, ओमप्रकाश खेड़िया, बद्री पूर्वे, बदरे आलम बदर, गुलाम हसन चीन,  संजय मिश्रा, जफर इमाम,  विष्णुदेव सिंह, शुवंश यादव, विजय पासवान, डॉ देवनारायण यादव, वरुण महतो, रमाशंकर सहनी, सुभाष महतो, गंगाराम गोप, रंजीत कुमार, डोमू सहनी, धीरज यादव, केशरी यादव प्रवीण यादव, कुशेश्वर महतो ने समारोह सभा को संबोधित किया।
वहीं इस सफल आयोजन के लिए राकेश नायक एवं अफजल को दरभंगा जिला राजद ने सराहना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button