मारुति ने अपनी कार नयी इग्निस की घोषित की कीमतें
मारुति सुजुकी इंडिया लि. ने कंपनी की नयी इग्निस कार की कीमतों की मंगलवार को घोषणा की जिनका मूल्य चार लाख 90 हजार से लेकर सात लाख 20 हजार रुपए(एक्स शोरुम) है। मारुति ने नयी इग्निस को हाल में संपन्न ऑटो एक्सपो 2020 में लाँच किया था। कंपनी की ओर से मंगलवार को दी गयी जानकारी के अनुसार सात संस्करणों में उपलब्ध नयी इग्निस के सिग्मा माडल की कीमत 489300 रुपए (एक्स शोरुम) दिल्ली है। इसके अलावा डेल्टा 566800, डेल्टा (एजीस) 613800, जेटा 589300, जेटा (एजीएस) 636300, अल्फा 672800 अल्फा (एजीएस) 719800 रुपए हैं। कंपनी के बयान के अनुसार नयी इग्निस शानदार एसयूवी डिजाइन, बेहतरीन फ्रंट फेशिया, वाइड रियर अपीयरेन्स और हाई सीटिंग पोजीशन के साथ आयी है। स्ट्राइकिंग रियर स्पॉइलर, रूफ रेल्स और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस इसके एसयूवी करेक्टर को और खास बनाते हैं। आरामदायक एवं स्पेशियस इंटीरियर और आधुनिक सुरक्षा फीचर बेहतरीन ड्राइविंग का अनुभव कराते हैं। नयी इग्निस पैपी 1.2 लीटर बीएस6 कम्पलायंट पेट्रोल इंजन से लैस है। ये मैनुअल और ऑटो गियर शिफ्ट ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आती है। मारुति सुजुकी इंडिया लि. के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची आयुकावा ने नयी इग्निस के बारे में कहा कि इग्निस मारुति सुजुकी के नेक्सा पोर्टफोलियो में अपना विशेष स्थान रखती है और इसे इसकी पैपी ड्राइव एवं स्पेशियस इंटीरियर के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि अपने एसयूवी डिजाइन और स्पेशियस इंटीरियर से युक्त नयी इग्निस ग्राहकों को खूब लुभायेगी।’’ नयी इग्निस दो नये वाइब्रेन्ट कलर लुकेन्ट कलर और ठरक्यूयोइस ब्लू तथा तीन नये ड्यूल कलर विकल्पों के साथ आती है। यह दो प्रीमियम कस्टमाइजेशन विकल्प एक्रोपोलिस और इसर्कोचर थीम में उपलब्ध हैं।