चीन में कोरोना के कारण 78 हजार उड़ानें रद्द, 1.30 करोड़ टिकट वापस
बीजिंग। चीन की विमानन कंपनियों को जानलेवा कोरोना वायरस के कहर के चलते अब तक 78 हजार उड़ानों को रद्द करना पड़ा है तथा अभी तक 1.30 करोड़ टिकटों को भी वापस किया गया है। देश की राज्य संपत्ति नियंत्रण और प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष रेन होंगिन ने मंगलवार को कहा,‘‘20 जनवरी से लेकर 13 फरवरी तक विमानन कंपनियों ने एक करोड़ 30 लाख टिकट वापस किये हैं जबकि 78 हजार उड़ानें कोरोना वायरस से मचे कहर के कारण रद्द की गयी हैं। उड़ानों पर यात्री बोझ में भी सीधा आधी कमी दर्ज की गयी है।’’ उन्होंने बताया कि सभी पर्यटन स्थल, होटल, दुकानें बंद पड़ी हैं और उत्पादन गतिविधियां भी खासा प्रभावित हुयी हैं। गौरतलब है कि चीन में महामारी अख्तियार चुके घातक कोरोना वायरस से अब तक 1868 लोगों की मौत हो गयी है और कुल 72436 मामलों की पुष्टि हुई है। इस बीमारी से हालांकि ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है और कुल 12522 लोग इससे उबरने में कामयाब हुए हैं। चीन के हुबेई प्रांत के वुहान में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था जिसके बाद यह वायरस समेत समेत 25 से अधिक देशों में फैल गया है।