बड़ा बिजनेस के एंटरप्रेन्योरशिप सम्मेलन में 3000 एमएसएमई शामिल
नई दिल्ली। छोटे उद्यमियों को सफलता के मंत्र सिखाने और बड़े सफल उद्यमियों के अनुभव से सिखने का मौका उपलब्ध कराने के लिए बड़ा बिजनेस द्वारा आयोजित एंटरप्रेन्योरशिप सम्मेलन में पूरे देश के तीन हजार से एमएसएमई ने भाग लिया। बड़ा बिजनेस के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ विवेक बिंद्रा ने रविवार को यहां जारी बयान में कहा कि उनके द्वारा शुरु की गयी पहल एवेरीथिंग अबाउट एंटरप्रेन्योरशिप के माध्यम से राजधानी में आयोजित इस सम्मेलन में बजाज कैपिटल के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संजीव बजाज, अमूल के प्रबंध निदेशक आ एस सोढ़ी और पतंजलि के सह संस्थापक आचार्य बालकृष्ण जैसे कॉर्पोरेट दिग्गज ने एमएसएमई को सफलता के मंत्र दिये। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में 3000 से ज्यादा छोटे व्यापारियों ने भाग लियो बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिभागियों के दृष्टिकोण में निरंतर प्रगति हुई है जिसके कारण ही इसमें भाग लेने वालों की संख्या में लगातार बढोतरी हो रही हे। एंटरप्रेन्योरशिप केवल एक प्रकार का विजÞन है जिसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है।