गाजीपुर। अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया है कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार उनके श्राप के चलते हुई है। उन्होंने कहा कि उनके श्राप के चलते ही दिल्ली विधानसभा में बीजेपी की हार हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर गुरुवार को वंचित समाज अधिकार रैली को संबोधित कर रहे थे। जहूराबाद क्षेत्र के अलावपुर अफगा गांव में भागीदारी संकल्प मोर्चा के बैनर तले रैली को संबोधित करते हुए भासपा अध्यक्ष ने कहा कि सीएम योगी जो कि गायों के लिए कोट सिलवा रहे हैं। लेकिन गरीब बच्चों के दुख-दर्द के लिए काम नहीं कर रहे हैं।