केजरीवाल ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए PM को भेजा न्योता
नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में 16 फरवरी को होने जा रहे मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए अरविंद केजरीवाल की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी न्यौता दिया गया है। आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव में बड़ी जाती हासिल की है। यहां की 70 में से 62 सीटों पर जीतकर आम आदमी पार्टी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। इससे पहले, पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा था कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में किसी मुख्यमंत्री या अन्य राज्यों के नेताओं को आमंत्रित नहीं किया जाएगा, बल्कि सिर्फ दिल्ली के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।