विदेश मंत्री सर्जेई लेवरोव वेनेजुएला पहुंचे
काराकास। रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लेवरोव शुक्रवार को वेनेजुएला की राजधानी काराकास पहुंचे। लेवरोव 2011 के बाद पहली बार वेनेजुएला के दौरे पर आये हैं। वह लातिन अमेरिका दौरे के मद्देनजर वेनेजुएला आए हैं। काराकास हवाईअड्डे पहुंचने पर श्री लेवरोव का स्वागत वेनेजुएला के विदेश मंत्री जॉर्ज एरिएजा ने किया। दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होनी है। श्री लेवरोव राष्ट्रपति निकोलस मदुरो से भी मुलाकात करेंगे।