
डिफेंडर जोएल माटिप ने लीवरपूल फुटबाल क्लब के साथ 2024 तक के लिये नया करार किया है और इसी के साथ इंग्लिश क्लब के साथ भविष्य में भी बने रहने की घोषणा कर दी है। 28 वर्षीय कैमरून अंतरराष्ट्रीय फुटबालर ने वर्ष 2016 में लीवरपूल से करार किया था और उसके लिये 107 मैचों में हिस्सा लिया। इस सत्र में आठ प्रीमियर लीग मैचों में से छह में उन्होंने शुरूआत की। लीवरपूल अभी गत चैंपियन मैनचेस्टर सिटी से आठ अंकों की बढ़त पर है।
Like this:
Like Loading...