‘सिस्थान 2019’ का भव्य आयोजन

2 अक्टूबर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्य जयंती के अवसर पर एम्स संस्थान की सोसायटी आफ यंग साइंटिस्ट ने ‘सिस्थान 2019’ का आयोजन किया, कार्यक्रम की थीम बायकाट सिंगल यूज प्लास्टिक प्राडक्टस व ‘रन फार स्वच्छ भारत’ थी। कार्यक्रम के प्रमुख स्पांसर (गोल्डन) एम्स की कायाकल्प योजना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लगभग सात सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सिस्थान रन में तीन व पांच किलोमीटर की दौड की दूरी रखी गई थी, महिलाओं के लिए तीन किलोमटर व पुरुषों के लिए पांच किलोमीटर, कार्यक्रम मे सभी प्रतिभागियो को टी शर्ट व जलपान दिया गया। दौड की शुरुआत करने महिला शूटर अर्जुन अवार्डी श्रेयसी सिंह जी के फ्लैग दिखाने से हुआ। दौड समाप्त होने पर प्रतिभागायों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व किर्केटर मदनलाल जी के द्वारा पुरस्कार दिए गये। मंच पर पूर्व क्रिकेटर मदनलाल जी,अर्जुन अवॉर्डी व गोलेन गर्ल श्रेयसी सिंह, एम्स जिमखाना चेयरमैन प्रो शैलेश गायकवाड़, प्रो के के दीपक, विभागाध्यक्ष फिजियोलॉजी, सामुदायिक चिकित्सा विभाग से प्रो संजय राय, डा हितेन्दर गौतम, फिल्म निर्माता व निर्देशक श्री मयंक मधुर, आजतक चैनल के स्पोर्ट्स एनालिस्ट गगन सेठी मौजूद रहे। सामाजिक संस्था टुगेदर जोकि गरीब बच्चों की निशुल्क शिक्षा पर कार्य करती है के चालीस बच्चें भी उत्साह वर्धन के लिए मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच से मुख्य अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को स्वचछता का संदेश दिया तथा कार्यक्रम के प्रयोजन की प्रशंशा की। सिस्थान 2019 के मुख्य पदाधिकारी व सोसायटी आफ यंग साईटिंस्ट के चेयरमैन लाल चंद्र विश्वकर्मा, वित्त सचिव सोनू त्यागी, मेम्बर अंशुल शर्मा, सुवर्चा, पल्लवी तिवारी, गौतम एल ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत कर सोसायटी के उत्थान व स्मृति में पौधारोपण किया, कार्यक्रम में एम्स के दो चिन्हित स्वच्छता कर्मचारियों, श्रीपाल व नरेश को स्वच्छता प्रहरी का सम्मान भी मंच से मिला। कार्यक्रम के समापन पर डॉ. विवेक दीक्षित, वरि वैज्ञानिक, अस्थिरोग विभाग ने सभी गणमान्य अतिथियो व कार्यक्रम के मुख्य स्पांन्सर्स  (एम्स कायाकल्प योजना) का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button